Haldwani News: अफ़सोस... वृद्ध मां के साथ अमानवीय व्यवहार, बहू-बेटे पर रिपोर्ट दर्ज
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक वृद्धा ने अपने ही बेटे, बहू और उसके ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कोतवाली पुलिस ने वृद्धा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कारखाना बाजार निवासी बीना गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनका बेटा दीपक गुप्ता और पुत्रवधु आरती गुप्ता उसके व उसके परिवार के साथ आए दिन मारपीट और गाली-गलौज करते हैं।
आरोप है कि दोनों उसके बेटी के चरित्र पर भी अंगुली उठाते हैं। इतना ही नहीं बेटे का साला फिराजपुर पंजाब निवासी दीपक गुप्ता और उसकी सास सुनीता गुप्ता उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जबकि उसके बेटे ने उसे उसी की दुकान से सामान के साथ निकाल दिया और अब वापस समान रखने पर धमका रहा है।
