गर्मियों की छुट्टियों को बनाना चाहते हैं यादगार, इन खास जगहों की करें सैर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार सभी बच्चों को रहता है। इन छुट्टियों के आने से पहले ही बच्चे इसकी प्लानिंग शुरू कर देते हैं। वहीं हर साल बच्चों का सपना होता है कि गर्मियों की छुट्टियों में कहीं ऐसी जगह घूमने जाएं जहां वो पूरी तरह से मौज कर सकें। वहीं मौज मस्ती, परिवार के साथ समय बिताने के लिए गर्मी की छुट्टियां सबसे बेहतर समय होता है। बच्चों के उत्साह को बढ़ाने के लिए किसी ऐसी जगह पर घूमने जा सकते हैं, जो बजट में भी हो और गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए परफेक्ट भी हो, ताकिधूप और गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन की समस्या भी न हो और परिवार की गर्मी की छुट्टियां मजेदार बन सकें। अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों को यादगार बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ खूबसूरत और मजेदार जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां की सैर करके आप गर्मियों की छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं। 

दार्जिलिंग
आप गर्मी की छुट्टियों में परिवार और बच्चों के साथ पूर्वी भारत के भ्रमण पर जा सकते हैं। बता दें यहां का दार्जिलिंग शहर गर्मियों में छुट्टी बिताने के लिए बेहतरीन जगह है। मई-जून में दार्जिलिंग का मौसम अच्छा रहता है। यहां की खूबसूरत वादियां और चाय के बागान बच्चों को नए और मनमोहक अनुभव दिलाएंगे। इसके अलावा दार्जिलिंग में रॉक गार्डन और टाइगर हिल जैसी शानदार जगहों पर घूमने जा सकते हैं। बता दें दार्जिलिंग ट्रिप के लिए परिवार से साथ जा रहे हैं तो 20 से 30 हजार रुपये का खर्च आ सकता है।

अल्मोड़ा, उत्तराखंड की करें सैर
गर्मियों में तापमान अधिक रहता है। चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए किसी हिल स्टेशन की ओर रुख कर सकते हैं। उत्तराखंड का अल्मोड़ा हिल स्टेशन गर्मी की छुट्टी में घूमने के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। बता देंअल्मोड़ा में बच्चों के साथ ही बड़ों के लिए एडवेंचर एक्टिविटी हैं, जो उन्हें पसंद आएंगी। यहां जीरो पॉइंट, दूनागिरी और डियर पार्क घूमने जा सकते हैं। ट्रेन या बस से अल्मोड़ा का सफर कर सकते हैं। परिवार के साथ अल्मोड़ा का सफर बजट में कर सकते हैं। यहां पूरे परिवार के साथ घूमने में लगभग 6 से 8 हजार रुपये का खर्च आ सकता है।

अंडमान जा सकते हैं
अगर बच्चे हिल स्टेशन नहीं, बल्कि बीच पर जाना चाहते हैं तो गर्मियों की छुट्टी में उन्हें अंडमान घुमाने ले जा सकते हैं। मई के महीने में अंडमान में बीच और सी साइट का आनंद लिया जा सकता है। यात्री पोर्ट ब्लेयर के लिए फ्लाइट ले सकते हैं। अंडमान के हैवलॉक द्वीप और राधानगर बीच घूमने जा सकते हैं। अंडमान घूमने के लिए 30 से 50 हजार का खर्च आ सकता है।

कश्मीर की वादियों की करें सैर
भारत में ही नहीं विदेशी पर्यटकों के बीच कश्मीर काफी लोकप्रिय है। बच्चों को गर्मी में कश्मीर घुमाने ले जा सकते हैं। श्रीनगर के लिए फ्लाइट मिल जाएगी। चाहे तो ट्रेन या बस का सफर करके भी कश्मीर पहुंच सकते हैं। यहां घूमने के लिए कैब या स्थानीय परिवहन ले सकते हैं। कश्मीर में डल झील, गोंडोला और शिकारा की सैर कर सकते हैं। कश्मीर की तीन-चार दिन की ट्रिप 20 से 40 हजार में की जा सकती है। 

ये भी पढे़ं- गर्मियों में पाना है स्टाइलिश और क्लासी लुक, इन शेड्स की लिपस्टिक का करें यूज

 

संबंधित समाचार