दिनेशपुर: बिन बताए भागी थी घर से, पुलिस ने 38 दिन बाद किया बरामद
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश
बालिका का मेडिकल परीक्षण कराकर परिजनों को सौंपी
दिनेशपुर, अमृत विचार। 38 दिन पूर्व घर से लापता हुई नाबालग को पुलिस ने बरामद किया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल दिया गया। बालिका को मेडिकल परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया।
13 अप्रैल को नाबालिग के परिजनों ने पुत्री के घर से बिना बताए कहीं चले जाने की तहरीर थाने में दी थी।रिपोर्ट दर्ज कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी पंतनगर ने कार्रवाई करने के थानाधक्ष को निर्देश दिए। थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने घटना की विवेचना कर रहे एसआई दीवान सिंह बिष्ट व एएसआई गीता भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की।
पुलिस टीम ने गुमशुदा की तलाश हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए 5 मई को मुखबिर की सूचना पर गुमशुदा को दिनेशपुर मोड़ गदरपुर से अभियुक्त इन्द्रजीत सिंह सोढी निवासी बड़ाबोज महोली जंगल बरहैनी रोड बाजपुर थाना- बाजपुर के साथ बरामद किया।
पीड़िता ने बयान में बताया कि उसको शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर ले जाने व उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए जाने की बात बताई। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस टीम एसआई दीवान सिह बिष्ट, एएसआई गीता भाकुनी, सिपाही कुलदीप शाह व कमलेश नेगी शामिल थे।
