बरेली: तोमर के दिल मे बसी बीजेपी, मेयर के मुस्लिम प्रत्याशी को वोट दें मुसलमान- मौलाना शहाबुद्दीन
बरेली, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को दिल में बसाने वाले पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर को मुसलमान वोट न दें।
साथ ही नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए मुस्लिम चेहरा व बीएसपी प्रत्याशी मोहम्मद यूसुफ को वोट देने की अपील की है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आगे कहा कि जब से बरेली शहर को नगर निगम का दर्जा मिला है, तब से आज तक कोई भी मुसलमान मेयर नहीं बन सका है।
शहर में तीन लाख सैंतीस हजार मुस्लिम वोटर होने के बावजूद वह दूसरे समुदाय के मेयर बनाते आए हैं। लेकिन मौजूदा समय में मुसलमान होशमंदी, समझदारी और मुत्ताहिद होकर मेयर पद के मुस्लिम चेहरा मोहम्मद यूसुफ को वोट देंगे तो नगर निगम पर मुसलमानों का कब्जा होगा। वहीं मौलाना ने अपील करते हुए कहा कि ऐ मेरी कौम के लोगों बीजेपी को अपने दिल में बैठाने वाले डॉ आईएस तोमर से होशियार हो जाओ।
क्योंकि वह तुम्हारे हमदर्द नहीं हैं। जब वह मेयर थे तो विकास कार्यों में भेदभाव किया और मुस्लिम बस्ती वाले मोहल्लों में काम नहीं कराया। लेकिन आज सुनहरा अवसर है, जब एक मुसलमान को मेयर की कुर्सी पर पहुंच सकता है। मौलाना ने कहा कि दूसरों की दरी और कुर्सी कब तक बिछाते रहोगे। ऐ मेरी कौम के लोगों जमात तुम्हारे समर्थन में है। तुम्हारी बहुत बड़ी तादाद है, तुम एकजुट होकर मेयर पद के मुस्लिम प्रत्याशी को वोट दो।
ये भी पढ़ें : बंगाल की खाड़ी में सोमवार को हवा का कम दवाब बनने का अनुमान: मौसम विभाग
