बस्ती: नगर निकाय चुनाव के लिए 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात, जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जिलाधिकारी ने कहा, दायित्व का ठीक से करें निर्वहन अन्यथा एफआइआर के साथ होगी विभागीय कार्रवाई

बस्ती, अमृत विचार। जनपद में 305 बूथ के सापेक्ष 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र के बूथों की विद्युत संबंधी सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लें, जिससे मतदान कराने में कोई कठिनाई न होने पाए। यह भी कहा कि प्रत्येक नगर निकाय की महिला सखी पीठासीन की हस्तपुस्तिका का भली-भांति अध्ययन कर लें।

मतदान के दौरान अगर किसी अधिकारी-कर्मचारी द्वारा किसी भी स्तर पर लापरवाही पायी जाती है, तो उसके खिलाफ एफआईआर करते हुए विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। डीएम ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराएं। मतदान में लगे अधिकारी-कर्मचारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान समाप्ति के दौरान अगर कोई पोलिंग एजेंट मौके पर उपस्थित नहीं है, तो मतदान पेटी को सील करने की वीडियोग्राफी अवश्य करा लें। 

0323

सीडीओ/कार्मिक प्रभारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के बूथ का निरीक्षण कर लें। उन्होंने बीएसए को भी निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में विद्युत, पेयजल, शौचालय एवं समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित हो जाए। रसोईया 10 मई से विद्यालय में उपस्थित रहकर नाश्ता एवं भोजन तैयार करें, जिसका भुगतान मतदान पार्टी द्वारा किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के दिन नियमित रूप से सक्रिय रहते हुए समय-समय पर रिपोर्ट जोनल मजिस्ट्रेट के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे। पीठासीन अधिकारियों को कोई दिक्कत होती है, तो वे तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचित करेंगे।  परियोजना निदेशक/प्रभारी मतपत्र कमलेश सोनी ने अवगत कराया कि सभी रिटर्निंग ऑफिसर को पर्याप्त संख्या में मतपत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं।

इसका वितरण समुचित संख्या में सभी पीठासीन अधिकारियों को सुनिश्चित कराएं। समीक्षा बैठक में सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, बीएसए डा. इन्द्रजीत प्रजापति, डीसी एनआरएलएम राम दुलार तथा तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-Bareilly: घरेलू विवाद के चलते बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

संबंधित समाचार