देहरादून: लाखों के स्टांप की चोरी का हुआ खुलासा, वसूली के लिए नोटिस जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। देहरादून जिले में 18 लाख रुपये से अधिक की स्टांप चोरी पकड़ में आई है। इस मामले में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने वसूली के लिए नोटिस जारी किए हैं। इसके साथ ही संबंधित पर आठ लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। अपर जिलाधिकारी रामजीशरण शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों जिलाधिकारी सोनिका ने स्टांप चोरी मामले में जांच के निर्देश दिए थे। इनमें जांच की गई तो पाया गया कि 18.67 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी कम पाई गई है।

यानी इतने मूल्य के स्टांप चोरी हुए हैं। इस पर 8.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही 6,24,130 ब्याज सहित कुल 33.46 लाख रुपये जमा कराने के लिए संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी किए गए हैं। यह धनराशि निर्धारित समय पर जमा न करने पर संबंधित से 10 फीसदी अतिरिक्त धनराशि जमा कराई जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि संपत्ति बेचते व खरीदते समय निर्धारित शुल्क जमा कराएं। ऐसा न करने पर चार गुना से अधिक की वसूली की कार्रवाई की जाती है।

 

संबंधित समाचार