हल्द्वानी: चुनरी को फंदा बनाकर लटक गई 12वीं की छात्रा
घर में अकेली थी छात्रा, पड़ोसी की खबर पर लगा मौत का पता
दरवाजा बंद कर लगाई फांसी, खिड़की तोड़कर निकाला शव
हल्द्वानी, अमृत विचार। घर में अकेली 12वीं की छात्रा ने अपनी ही चुनरी को फांसी का फंदा बना लिया। दरवाजा बंद कर उसने अपनी जान दे दी। पड़ोसी की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की तोड़ कर शव को बाहर निकाला। छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
बनभूलपुरा निवासी एक व्यक्ति पेशे से बारबर है। घर में पत्नी के अलावा दो बेटे व 16 साल की बेटी है। बेटी 12वीं की छात्रा है। बताया जाता है कि दोनों बेटे कहीं बाहर काम करते हैं और पत्नी इन दिनों उत्तर प्रदेश में अपने मायके गई है। सोमवार को पिता रोज की तरह अपनी दुकान पर चले गए थे। छात्रा घर पर अकेली थी।
दोपहर पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने छात्रा को कई बार आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। उसने आनन-फानन में इसकी जानकारी उसके पिता को दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस खिड़की तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो पंखे की कुंडी पर छात्रा का शव लटका मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि छात्रा ने ऐसा क्यों किया, इसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: देहरादून: लाखों के स्टांप की चोरी का हुआ खुलासा, वसूली के लिए नोटिस जारी
