प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने ‘The Kerala Story’ पर राज्यों में पाबंदियों को लेकर जताई आपत्ति

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। कुछ राज्यों में ‘द केरला स्टोरी’ के प्रदर्शन पर रोक की निंदा करते हुए ‘प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ ने मंगलवार को कहा कि फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने या नहीं लगाने का अधिकार केवल केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को है। पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को राज्य में इस विवादास्पद फिल्म की स्क्रीनिंग पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया था।

 तमिलनाडु में भी अनेक मल्टीप्लेक्स ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए रविवार से फिल्म के प्रदर्शन को रद्द कर रखा है। गिल्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘हम पहले भी कई मौकों पर यह बात कह चुके हैं, फिल्म रिलीज के विनियमन का काम सीबीएफसी का है और वैधानिक आवश्यकताएं पूरी करने वाली किसी भी फिल्म के सामने और अवरोध नहीं आने चाहिए तथा जनता को उसका भविष्य तय करने देना चाहिए।’’

 उसने कहा, ‘‘जाहिर तौर पर दर्शक किसी फिल्म को देखना पसंद कर सकते हैं या उसकी अनदेखी कर सकते हैं लेकिन पसंद-नापसंद उनकी होनी चाहिए और सीबीएफसी के अलावा अन्य किसी पार्टी को रोक का अधिकार नहीं है।’’ गिल्ड के अध्यक्ष शिवाशीष सरकार हैं और इसके सदस्यों में करीब 150 प्रोडक्शन कंपनियां शामिल हैं। अधिकारियों से गिल्ड ने यह अनुरोध भी किया कि फिल्मों को देशभर में निर्बाध प्रदर्शन के अधिकार से वंचित किये जाने की प्रवृत्ति पर संज्ञान लिया जाना चाहिए।

‘द केरला स्टोरी’ पर केरल उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ याचिका पर 15 मई को सुनवाई करेगी शीर्ष अदालत 
नई दिल्ली। विवादास्पद फिल्म ‘द केरला स्टेारी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करने के केरल उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ याचिका पर उच्चतम न्यायालय 15 मई को सुनवाई करेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मंगलवार को प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ के समक्ष तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए मामले का उल्लेख किया। 

जब पीठ ने पूछा कि क्या उच्च न्यायालय ने मामले में आदेश पारित किया है तो सिब्बल ने कहा कि उसने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से मना कर दिया है। तब पीठ ने कहा, ‘‘हम इसे सोमवार (15 मई को) लेंगे।’’ केरल उच्च न्यायालय ने पांच मई को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा था कि इसके ट्रेलर में किसी पूरे समुदाय के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक सामग्री नहीं है। उसने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म की जांच की है और इसे सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए ठीक पाया है। गत शुक्रवार को रिलीज हुई ‘द केरला स्टोरी’ में अभिनेत्री अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें:- ऐसा लगता है क‍ि गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे सिंधिया हैं: पायलट

संबंधित समाचार