Haldwani News: वन गुर्जरों का आरोप... अतिक्रमण की आड़ में बाड़े तोड़ रहा वन विभाग
हल्द्वानी, अमृत विचार। वन गुर्जर ट्राइबल युवा संगठन ने वन विभाग को ज्ञापन सौंपकर जंगलों में वन गुर्जरों के घरों व बाड़ों को हटाने की कार्रवाई का विरोध किया है।
मंगलवार को संगठन ने रामपुर रोड स्थित अरण्य भवन में वन संरक्षक दीप चंद्र आर्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जंगल में रहने वाले गुर्जरों को वैध नोटिस दिए बिना 72 घंटे की अवधि दी जा रही है। अतिक्रमण की आड़ में ऐसी धार्मिक अवरचनाओं को भी ध्वस्त किया जा रहा है जिनको नियम-13 के अंतर्गत ग्रामसभा ने साक्ष्य के रूप में जिला व उपखंडीय स्तरीय समिति में चित्र के रूप में पेश किया है।
वहीं, अतिक्रमण की आड़ में वन गुर्जरों के बाड़ों, खत्तों को भी ध्वस्त किया गया। उनके पक्ष को नहीं सुना जा रहा है। चेतावनी दी कि यदि मनमाने ढंग से कार्रवाई की गई तो बेमियादी धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान मो. इशाक, नाजमा, परवीन, आलमगीर आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News: नगर निगम ने 400 हाउस टैक्स धारकों को भेजा नोटिस, तीन नोटिस के बाद कटेगी आरसी
