मसूरी: LBSNAA पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति ने किया प्रशिक्षुओं को संबोधित

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

मसूरी, अमृत विचार। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर देहरादून में हैं। मंगलवार को उन्होंने एलबीएस अकादमी के संपूर्णानंद सभागार में 2022 बैच के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) भी मौजूद रहे। इसके बाद वे देहरादून के लिए रवाना हो गए। 
अकादमी निदेशक श्रीनिवास आर कटिकिथला ने राज्यपाल गुरमीत सिंह और पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को अकादमी के बारे में जानकारी दी और वहां का भ्रमण कराया।