कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर में लगी आग, कोई हताहत नहीं 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चंडीगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के यहां स्थित सरकारी आवास में मंगलवार दोपहर आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने कहा कि दमकल की दो गाड़ियां हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री के सेक्टर 7 स्थित आवास पर भेजी गईं और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।

ये भी पढ़ें - बिल्कीस मामला : दोषियों को सजा में छूट दिये जाने के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई टली 11 जुलाई तक 

उन्होंने कहा कि बिजली के ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण पहली मंजिल के एक कमरे में स्प्लिट एयर-कंडीशनर यूनिट में आग लग गई थी। अधिकारियों ने बताया कि घटना के वक्त कमरे में कोई मौजूद नहीं था। उन्होंने कहा कि कमरे की दीवारें, छत का पंखा, एक अन्य एयर कंडीशनर और एक टेलीविजन क्षतिग्रस्त हो गया, आग बगल के कमरे में भी फैल गई। पार्टी सूत्रों ने बताया कि हुड्डा मंगलवार शाम को दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचने वाले थे। 

ये भी पढ़ें - मणिपुर के हालात के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार कांग्रेस

संबंधित समाचार