लखनऊ : सुल्तानपुर रोड पर विकास प्राधिकरण 'वेलनेस सिटी' करेगा विकसित

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । सुल्तानपुर रोड पर जल्द लखनऊ विकास प्राधिकरण वेलनेस सिटी विकसित करेगा। जहां अमीनाबाद दवा मार्केट शिफ्ट की जाएगी। इससे सबसे व्यस्ततम बाजार में जाम व अन्य परेशानी का समाधान होगा। मंगलवार को एलडीए में मंडलायुक्त/अध्यक्ष डॉ. रोशन जैकब के समक्ष उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने प्रस्तावित वेलनेस सिटी का प्रेजेन्टेशन दिया गया। बताया कि ग्राम-बक्कास, चुरहिया, चैरासी, मलूकपुर एवं दुलारमऊ की लगभग 1338 एकड़ जमीन पर यह योजना प्रस्तावित है। जो मेडी सिटी की तरह विकसित होगी। यहां सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल के साथ विपासना केन्द्र व योगा सेंटर आदि होंगे।

इसके अलावा शहर के व्यस्ततम बाजार में शुमार अमीनाबाद दवा मार्केट स्थानांतरित करने का प्रावधान किया है। इससे यातायात निर्बाद्ध रूप से संचालित होगा। इसके लिए 60 मीटर से 24 मीटर चौड़ी सड़कें बनेंगी। योजना में सप्त ऋषियों के नाम से सात सेक्टर बनेंगे। जिनमें लगभग 472 एकड़ में आवासीय व 66 एकड़ भूमि पर व्यवसायिक उपयोग का प्रस्ताव है। इसके बाद किसान पथ पर प्रस्तावित आईटी सिटी व मोहान रोड योजना का प्रेजेन्टेशन दिया गया। मोहान रोड योजना के सम्बंध में कंस्लटेंट ने बताया कि इसे चंडीगढ़/पंचकुला की तर्ज पर विकसित करना है। योजना में 42 एकड़ का सेन्ट्रल पार्क होगा, जिसमें वाॅटर बाॅडी भी विकसित की जाएगी। योजना के अंतर्गत लगभग 55 एकड़ जमीन पर एजुकेशन सिटी विकसित की जाएगी, साथ ही करीब ढाई हजार भूखंड आवंटित करेंगे।

मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा की। कहा, बटलर झील के जीर्णोद्धार/सौंदर्यीकरण के कार्य युद्धस्तर पर कराएं, जो मानसून से पहले पूर्ण कर लें। रजिस्ट्री व मानचित्र के निस्तारण के लिए टाइमलाइन निर्धारित करें और इस आधार पर ही ससमय पूरा कराएं। बैठक में नगर नियोजक केके गौतम, पीआईयू के एके सिंह सेंगर, अधीक्षण अभियंता एके सिंह, अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह, संजीव गुप्ता, केके बंसला व मनोज सागर समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी रहे।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : बसंतकुंज योजना में एक प्रजाति के लगेंगे पौधे, वन-सेक्टर-वन थीम पर एलडीए करेगा पौधरोपण

संबंधित समाचार