आज है आखिरी मौका! वोटर लिस्ट में नाम चेक करवाएं या जुड़वाएं, BLO बूथ पर 11 से 4 बजे तक मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मतदाता बनने या नाम सुधारने का सुनहरा अवसर आज (31 जनवरी 2026) है! अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है या कोई गलती है, तो आज ही अपने नजदीकी पोलिंग बूथ पर पहुंचें। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2026 अभियान के तहत पूरे प्रदेश के करीब 1.77 लाख मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारी (BLO) सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक ड्राफ्ट मतदाता सूची लेकर उपलब्ध रहेंगे।

क्यों आज का दिन इतना महत्वपूर्ण?

- ड्राफ्ट सूची 6 जनवरी 2026 को जारी हुई थी, जिसमें लाखों नामों की जांच और सुधार की प्रक्रिया चल रही है।
- दावे-आपत्ति की अंतिम तिथि 6 फरवरी है, लेकिन आज का विशेष अभियान BLO के साथ सीधे संपर्क का सबसे आसान तरीका है।
- नाम जुड़वाने, सुधारने या हटाने की प्रक्रिया आज मौके पर ही पूरी हो सकती है। कोई दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है।

क्या करें अगर नाम नहीं है या गलती है?

- नया नाम जुड़वाने के लिए: फॉर्म-6 भरें और BLO को सौंप दें। युवा, महिलाएं, हाल में शिफ्ट हुए लोग खास तौर पर अप्लाई करें।
- नाम, उम्र या पते में सुधार के लिए: फॉर्म-8 का इस्तेमाल करें।
- गलत नाम हटवाने या आपत्ति के लिए: फॉर्म-7 भर सकते हैं।
- ऑनलाइन विकल्प: ECINET मोबाइल ऐप या voters.eci.gov.in पर जाकर घर बैठे आवेदन करें।

मदद कहां मिलेगी?

हर बूथ पर हेल्प डेस्क लगाई गई है, जहां फॉर्म भरने में सहायता मिलेगी। यहां सभी जरूरी फॉर्म (6, 6A, 7, 8) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (BLA), सभासद, ग्राम प्रधान और स्वयंसेवक भी सहयोग कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी और अन्य अधिकारी पूरे दिन निगरानी करेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने अपील की है कि इसे महज औपचारिकता न समझें। एक छोटा सा प्रयास आपके लोकतांत्रिक अधिकार को मजबूत बनाएगा। अंतिम मतदाता सूची 6 मार्च 2026 को प्रकाशित होगी। इसमें आपका नाम शामिल हो, इसके लिए आज ही एक्शन लें।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

यूपी बना ‘मोस्ट प्रोएक्टिव स्टेट’, सरकार की विमानन नीति को मिला राष्ट्रीय सम्मान, नॉन-प्रायोरिटी एरिया श्रेणी में अव्वल
वरिष्ठ नेताओं के सामने भी टकराव, भाजपा में बढ़ी अनुशासनहीनता... वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
डिजिटल गवर्नेंस में यूपी ने बनाई मजबूत पहचान, विकास के मोर्चे पर कई योजनाओं में बना देश में नंबर वन
राज्यपाल ने लोहिया आयुर्विज्ञान संस्था की नैक तैयारी पर समीक्षा की, कहा- मूल्यांकन में दस्तावेज प्रमाणित एविडेंस के साथ करें प्रस्तुत
राजस्व भवनों के निर्माण को मिली रफ्तार, आधारभूत ढांचे पर फोकस, कार्मिकों के लिए बनेंगे आवास