ODI World Cup 2023 : वर्ल्ड कप की तारीख आई सामने, इस दिन होगा भारत बनाम पाकिस्‍तान महामुकाबला!

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप की शुरुआत पांच अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी। वहीं फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारत में होगा। 

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। कार्यक्रम के अनुसार 1992 के विश्व कप की विजेता टीम पाकिस्तान अपने मैच अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरू में खेलेगी।

  • उद्घाटन मुकाबला: 5 अक्टूबर, न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड, अहमदाबाद 
  • भारत का पहला मैच: ऑस्ट्रेलिया से 
  • भारत-पाकिस्तान मुकाबला: 15 अक्टूबर, अहमदाबाद 
  • फाइनल मैच: 19 नवंबर, अहमदाबाद

आपको बता दें कि इस बार विश्व कप में कुल 10 टीमों के बीच 48 मैचों का आयोजन होना है। भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका पहले ही विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। वहीं बाकी की दो टीमों का फैसला जिम्बाब्वे में जून-जुलाई के महीने में होने वाले क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के जरिए होगा। क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज, श्रीलंका, नीदरलैंड, आयरलैंड, नेपाल, ओमान, स्कॉटलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और मेजबान जिम्बाब्वे शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :  Cricket Australia : 35 साल तक खेलना चाहते हैं Pat Cummins, थकान के कारण संघर्ष का किया खुलासा  

 

संबंधित समाचार