बाजपुर: पूर्व प्रधानाचार्य पर लगाए भ्रष्टचार के आरोप
बाजपुर, अमृत विचार। राजकीय इंटर कॉलेज बन्नाखेड़ा के पूर्व प्रधानाचार्य पर जनप्रतिनिधियों ने भ्रष्टाचार कर धनराशि गबन करने समेत तमाम आरोप लगाए हैं। ग्राम प्रधान, उपप्रधान, वार्ड, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्यों, पीटीए सहित ग्रामीणों ने मंडलायुक्त को शिकायत पत्र प्रेषित कर जांच करवा कर कार्रवाई की मांग की है।
पत्र में कहा कि गबन की सूचना मुख्य शिक्षा अधिकारी ऊधम सिंह नगर को पूर्व में दी गई थी। लेकिन कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई। यह भी आरोप लगाया है कि वर्तमान में जो विद्यार्थी शिक्षण कार्य में कमजोर हैं।
उनके लिए शासन द्वारा एलईपी की कक्षाएं चलाईं जानी थीं। वर्तमान प्रधानाचार्य एलईपी व पीटीए की धनराशि के गबन के संबंध में सूचना अधिकार के तहत किसी तरह की सूचना नहीं दी जा रही है। शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान बन्नाखेड़ा व टांडा अमीचंद, उप प्रधान, शिक्षक-अभिभावक संघ अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, वार्ड सदस्य, बीडीसी के अलावा पूनम देवी, दौलत राम आदि के हस्ताक्षर हैं।
