एर्लिंग हालैंड और सैम केर बने FWA Footballer of the Year, इन दिग्गजों को पछाड़ा
लंदन। एर्लिंग हालैंड को मैनचेस्टर सिटी की तरफ से अपने पदार्पण वर्ष में अपना शानदार प्रदर्शन करने के लिए इंग्लैंड में वर्ष का फुटबॉलर चुना गया जबकि महिलाओं में सैम केर ने लगातार दूसरे साल यह पुरस्कार जीता। यह पुरस्कार फ़ुटबॉल राइटर्स एसोसिएशन की तरफ से दिया जाता है जिसने बताया कि हालैंड को कुल 82 प्रतिशत मत मिले।
BREAKING NEWS - Erling Haaland and Sam Kerr are this year’s Footballer of the Year and Women's Footballer of the Year. Congratulations to the @ManCity and @ChelseaFCW
— The Football Writers' Association (@theofficialfwa) May 12, 2023
players. More to follow, full details on our website: https://t.co/NkyhxCyToR #FOTY75 pic.twitter.com/GVW7DxYT2s
उन्होंने इस दौड़ में आर्सेनल के बुकायो साका और मार्टिन ओडेगार्ड को पीछे छोड़ा। नार्वे के 22 वर्षीय खिलाड़ी हालैंड ने सिटी की तरफ से सभी प्रतियोगिताओं में अभी तक 51 गोल किए हैं। वह प्रीमियर लीग के एक सत्र में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं।
.@ErlingHaaland is the FWA Footballer of the Year! 🌟
— Manchester City (@ManCity) May 12, 2023
Congratulations, Erling! 🙌 pic.twitter.com/bOnB3pMnVe
हालैंड ने प्रीमियर लीग में अभी तक 35 गोल किए हैं। महिला वर्ग में केर ने पुरस्कार की दौड़ में एस्टन विला की फॉरवर्ड रेचेल डेली और चेल्सी की अपनी साथी लॉरेन जेम्स को पीछे छोड़ा। ऑस्ट्रेलिया की इस खिलाड़ी ने चेल्सी की तरफ से अभी तक 34 मैचों में 26 गोल किए हैं।
Two in a row.
— Professional Footballers’ Association (@PFA) May 12, 2023
Congrats, @samkerr1 👏🔵#ChelseaFC @theofficialfwa https://t.co/zl7udcV5lF
ये भी पढ़ें : यशस्वी और रिंकू भारतीय टी20 टीम के हकदार : रवि शास्त्री
