Dehradun News: सत्यापन न कराने पर सात लाख का चालान, 33 संदिग्ध व्यक्तियों पर लगा जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। राजधानी में किरायेदार एवं बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्व चल रहे सत्यापन अभियान में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने शुक्रवार सुबह 5:30 बजे से राजीव नगर, मंगल बस्ती आदि स्थानों पर औचक अभियान चलाया।

थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान 465 किराएदारों का सत्यापन किया गया। किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 72 मकान मालिक/किरायेदारों के विरुद्ध धारा 83 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई। 

इस दौरान 7 लाख 20 हजार रुपये का चालान किया गया। इसके अलावा 33 सन्दिग्ध व्यक्तियों का मौके पर 12,750 रुपये का 81 पुलिस अधिनियम के तहत जुर्माना वसूला गया।

साथ ही चार वाहनों को भी सीज किया गया। डीआईजी डीएस कुंवर ने कहा कि, जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन हेतु यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- Dehradun News: जंगली जानवरों के हमलों पर लगे प्रभावी नियंत्रण, मुख्यमंत्री धामी ने प्रमुख वन संरक्षक को दिए निर्देश

संबंधित समाचार