शाहबाज ने की इमरान के आरोपों की निंदा, बोले- खान द्वारा लगाए गए आरोप उनकी कमजोर मानसिकता को दर्शा रहा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाद शरीफ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर लगाए गए आरोपों की कड़ी निंदा की है। शरीफ ने अपने एक बयान में कहा था कि खान द्वारा लगाए गए आरोप उनकी कमजोर मानसिकता को दर्शा रहा है। 

उन्होंने कहा कि यह नौ मई को हुई दुखद घटनाओं के मास्टरमाइंड का कबूलनामा था और यह वही मानसिकता थी, जिसने देशभक्त सेना, अफसरों पर उनकी हत्या के झूठे आरोप लगाए और बीजगणित तथा विदेशी साजिश की मनगढ़ंत कहानियां गढ़ीं। उन्होंने कहा कि देश में नौ मई को जो कुछ भी घटित हुआ, वह इमरान नियाज़ी के निर्देश पर किया गया था।

खान के बयान ने शहीदों और गाजियों के स्मारकों को अपवित्र करने और संवेदनशील प्रतिष्ठानों तथा इमारतों पर हमले करने की उनकी योजना को साबित कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जनरल असीम को योग्यता के आधार पर नियुक्त किया गया था इसलिए उन पीटीआई अध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।

उन्होंने कहा कि इमरान नियाजी सम्मान की तलवार के विजेता, हाफिज-ए-कुरान और ईमानदार सेना प्रमुख से डरते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह की ‘बहादुर सेना के प्रमुख के खिलाफ घटिया बात’, जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं, ऐसे में खान का सेना प्रमुख के खिलाफ बयानबाजी आतंकवादियों का समर्थन करने के समान है। उन्होंने कहा कि पूरा देश सशस्त्र बलों और सेना प्रमुख के साथ खड़ा है।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तानी सेना ने देश में सैन्य शासन लागू करने की बात से किया इनकार, कहा- आसिम मुनीर समेत समस्त सैन्य नेतृत्व लोकतंत्र पर विश्वास

संबंधित समाचार