बाराबंकी निकाय चुनाव 2023: भाजपा के बागी प्रत्याशियों की जीत से हैदरगढ़ और रामनगर में तनाव की स्थिति

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी/अमृत विचार। यूपी के बारा हैदरगढ़ और रामनगर नगर पंचायतों में भाजपा के बागी उम्मीदवारों की जीत से स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। दोनों ही स्थानों पर भाजपा री काउंटिंग की मांग कर रही है। जिसको लेकर दोनों के समर्थक कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं। तनाव को देखते हुए दोनों ही क्षेत्रों में आसपास के थानों से पुलिस बल बुला लिया गया है।

हैदर गढ़ में भाजपा उम्मीदवार पूजा दीक्षित के खिलाफ भाजपा के ही आलोक तिवारी ने निर्दल चुनाव लड़ा था। शनिवार को मतगणना के बाद वे आठ मतों से चुनाव जीत गए। लेकिन भाजपा नेता इसे मानने के लिए तैयार नहीं है। रिकाउंटिंग की मांग की जा रही है। जिसको लेकर दोनों के समर्थक एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी पर उतर आए हैं। अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह मौके पर पहुंच गए हैं और दोनों ही पक्षों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

रामनगर में भाजपा के बागी उम्मीदवार रामशरण पाठक मैं पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार बद्री विशाल त्रिपाठी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। मतगणना के बाद रामस्वरूप पाठक को 6 मतों से विजई घोषित कर दिया गया। भाजपा यहां भी रिकाउंटिंग की मांग कर रही है। दोनों के समर्थक बड़ी संख्या में एकत्र हो गए हैं। जिसको लेकर आसपास के थानों से पुलिस बल बुला लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-UP Nikay Chunav 2023 Result Live : भाजपा के बागी प्रत्याशियों की जीत से हैदरगढ़ और रामनगर में तनाव की स्थिति

संबंधित समाचार