हल्द्वानी: हत्या की अफवाह ने आधी रात पुलिस को दौड़ाया
मुक्त विवि के पास पुलिस को मिली थी हत्या की खबर
जंगल छाना, लोगों से पूछताछ से पता लगा अफवाह थी
हल्द्वानी, अमृत विचार। शुक्रवार रात हत्या की खबर से पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। आधी रात तक पुलिस चकरघिन्नी बनी रही, लेकिन न कत्ल का पता लगा, न कातिल का और न लाश ही बरामद हुई। अब पुलिस अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ तस्करा डालने की बात कह रही है।
बीती 4 मई को हैड़ागज्जर गोरापड़ाव में नंदी देवी की हत्या हो गई थी और इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ। मंडी चौकी क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद शुक्रवार रात करीब साढ़े 8 बजे मंडी चौकी पुलिस को सूचना मिली उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय के पास हत्या हो गई है।
खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। विवि के जंगल का रात ही पुलिस ने चप्पा-चप्पा खंगाल डाला। आस-पास के इलाकों में सघन पूछताछ की गई और जब घंटों तक कुछ हासिल नहीं हुआ तो पता लगा कि यह कोरी अफवाह थी।
