Dehradun News: प्रदेश में महंगाई दर घटने के वाबजूद शीर्ष स्तर पर महंगाई, एनएसओ ने जारी किये आंकड़े
देहरादून, अमृत विचार। केंद्रीय सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम कार्यावन्यन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के शुक्रवार को जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों में उत्तराखंड राज्य में पिछले महीनों की तुलना में अप्रैल माह में महंगाई दर कम हुई है। लेकिन अब भी देश में सबसे अधिक महंगाई है।
राष्ट्रीय स्तर पर भी महंगाई दर में कमी आई
आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में उत्तराखंड की महंगाई दर 6.04 रही, जो देश के 22 राज्यों से सबसे ज्यादा है। दिलचस्प बात यह है कि अप्रैल 2022 में भी उत्तराखंड की महंगाई दर 6.04 प्रतिशत थी, लेकिन तब 14 राज्यों में उत्तराखंड से अधिक महंगाई थी। फिलहाल, राष्ट्रीय स्तर पर भी महंगाई दर में कमी आई है।
अप्रैल में भारत की महंगाई दर घटी
अप्रैल में भारत की महंगाई दर घटकर 4.7 प्रतिशत रही। जबकि, जनवरी में यह 6.52 प्रतिशत और दिसंबर में 5.72 प्रतिशत थी, लेकिन उत्तराखंड में जनवरी में 6.37 प्रतिशत थी, जिसमें कमी आई।
पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा
शहरी क्षेत्र की महंगाई की दर 7.05 प्रतिशत आंकी गई, जो पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है। उत्तराखंड के बाद तेलंगाना, हरियाणा, केरल, झारखंड की महंगाई दर अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है।
मसाला, दाल, कपड़ा, ईंधन हुआ महंगा
सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, मांस, मछली, तेल, वसा, सब्जी सस्ती हुई, जबकि अनाज व उससे बने उत्पाद, अंडा, दूध व उससे निर्मित उत्पाद, मसाले, दालें, कपड़ा, ईंधन महंगे हुए।
उत्तराखंड के शहरों और गांवों में महंगाई दर
माह वर्ष ग्रामीण शहरी कुल
अप्रैल 2023 5.45 7.05 6.04
अप्रैल 2022 6.53 5.21 6.04
दिसंबर 22 और जनवरी 23 में महंगाई दर
माह महंगाई दर
दिसंबर 6.31
जनवरी 6.37
सबसे अधिक महंगाई दर वाले 05 राज्य
राज्य महंगाई दर (% में)
उत्तराखंड 6.04
तेलंगाना 6.02
हरियाणा 5.68
केरल 5.63
झारखंड 5.62
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड हाईकोर्ट व कई जिला न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, एक अरब से ज्यादा रुपये की हुई वसूली
