उत्तराखंड हाईकोर्ट व कई जिला न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, एक अरब से ज्यादा रुपये की हुई वसूली

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

नैनीताल, अमृत विचार। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी उत्तराखंड उच्च न्यायालय सह कार्यपालक अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के आदेशानुपालन में उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति नैनीताल एवं समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में राज्य में कुल 19,923 वादों का निस्तारण कर 1.16 अरब रुपये की समझौता राशि वसूल की गई। 

राज्य में उच्च न्यायालय के समस्त 13 जनपदों के जनपद न्यायालयों, पारिवारिक न्यायालयों एवं वाह्य न्यायालयों, राज्य/जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग एवं ऋण वसूली अधिकरण, देहरादून में 103 खंडपीठ गठित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। 

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के सदस्य सचिव/जिला जज सहदेव सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ द्वारा 13 एवं न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खण्डपीठ द्वारा 16 वादों का निस्तारण किया गया। 

उपभोक्ता न्यायालय में 20 वादों का निस्तारण कर 21.74 लाख, ऋण वसूली अधिकरण, देहरादून ने 111 वादों का निस्तारण कर 56.85 करोड़ व प्री-लिटिगेशन के 13352 वाद निस्तारित कर 18.63 करोड़ रुपये समझौता राशि वसूल की गई।

यह भी पढ़ें- G20 Summit : विदेशी मेहमानों पर रहेगी एंटी ड्रोन सिस्टम की नजर, सीबीआरएन टीमें भी होंगी तैनात  

संबंधित समाचार