G20 Summit : विदेशी मेहमानों पर रहेगी एंटी ड्रोन सिस्टम की नजर, सीबीआरएन टीमें भी होंगी तैनात  

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

टिहरी गढ़वाल, अमृत विचार। टिहरी जिले में होने वाला जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये प्रशासन जुट गया है। इसके साथ ही विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किये जा रहे हैं। इनकी सुरक्षा के लिये एंटी ड्रोन सिस्टम और सीबीआरएन टीमें तैनात की जायेंगी। 

जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के ओणी गांव में 24 मई से 28 मई तक जी-20 सम्मेलन होना है। सम्मेलन में बीस देशों के प्रतिनिधि के अलावा अन्य आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि भी सम्मेलन में शामिल होंगे। दुनिया भर से आने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिये जिले में कड़े सुरक्षा प्रबंध किये जा रहे हैं। एंटी ड्रोन सिस्टम के अलावा केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजी न्यूक्लियर टीम भी तैनात रहेगी, जो किसी भी तरह के रासायनिक हमले को नाकाम कर सकती है।

एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सम्मेलन के लिये एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किया जायेगा। इस सिस्टम के तहत किसी भी तरह के ड्रोन हमले को नाकाम किया जाता है। इसी तरह रासायनिक हमले को रोकने के लिये एसडीआरएफ की केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजी न्यूक्लियर टीम भी तैनात रहेगी।

यह भी पढ़ें- Dehradun News: राज्य के 11 जिलों में राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन योजना, इसी साल होगी शुरू, मुख्यमंत्री ने की घोषणा