Sitarganj News : चोरी की 10 बाइकें बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार, एसपी क्राइम ने किया खुलासा
सितारगंज, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने विभिन्न स्थानों से चुराए गए 10 दोपहिया वाहन बरामद कर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, बीते कुछ समय में कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चोरी हुई कुल 7 मोटर साइकिलों का विवरण दर्ज है।
एसएसपी के दिशा निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चोरी में लिप्त 3 युवकों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर रतन फार्म नंबर-1 में एक बंद कमरे तथा पास ही घास फूस में लेटा कर छिपाई गई 10 बाइकें बरामद कीं है।
पुलिस ने राजा सरदार पुत्र अशोक सरदार 24, दिवेश सरकार पुत्र सुभाष सरकार 23 व राज गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता 25 वर्ष निवासीगण शक्तिफार्म को गिरफ्तार कर लिया है।
खुलासा करते हुए एसपी क्राइम मनोज कत्याल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस टीम में कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल, उप निरीक्षक विनोद सिंह फर्त्याल, चौकी प्रभारी शक्ति फार्म जगदीश चंद तिवारी, चौकी प्रभारी सिडकुल चंदन सिंह बिष्ट, कांस्टेबल कमल नाथ गोस्वामी, भारत भूषण, कपिल कुमार, हरीश बगड़वाल, आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- Haldwani News : परिवहन निगम कर्मियों को मिलेगा दुर्घटना बीमा का लाभ, स्थायी विकलांगता पर मिलेगा 10 लाख रुपये
