Haldwani News : परिवहन निगम कर्मियों को मिलेगा दुर्घटना बीमा का लाभ, स्थायी विकलांगता पर मिलेगा 10 लाख रुपये
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड परिवहन निगम के नियमित कर्मचारियों सहित संविदा, विशेष श्रेणी, तकनीकी, वाह्य श्रोत और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को दुर्घटना बीमा का लाभ जल्द ही मिलेगा। बीते 1 मार्च को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के भेजे गए प्रस्ताव को निदेशक मंडल की 33 वीं बोर्ड बैठक में अनुमोदित किया गया। बीते 17 अप्रैल को जारी आदेश में सभी डिपो के मंडलीय प्रबंधक, संचालन उपमहाप्रबंधक और सहायक महाप्रबंधकों को डिपोवार कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है।
बीमा के अंतर्गत दुर्घटनावश मृत्यु होने, स्थायी रूप से पूर्ण विकलांगता, स्थायी रूप से आंशिक विकलांगता होने पर 10 लाख का कवरेज, अंतिम संस्कार संबंधी लाभ में 5 हजार रुपये अधिकतम, चिकित्सा व्यय आईपीडी में 60 हजार रुपये अधिकतम, चिकित्सा व्यय ओपीडी में 30 हजार रूपए अधिकतम, शिक्षा लाभ में अधिकतम 2 पात्र बच्चों के लिए बीमित राशि का 10 प्रतिशत या 1 लाख रुपये अधिकतम, अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान दैनिक नगद 1 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 10 दिनों तक ( दिन कटौती योग्य ) तथा परिवार के लिए परिवहन संबंधी लाभ 25 हजार रुपये अधिकतम का लाभ मिलेगा।
परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि जल्द ही बीमा से जुड़ी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और अगले माह से बीमा का लाभ सभी कर्मचारियों को मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Haldwani News : पोर्टल से नहीं जुड़ सके 15 हजार बिजली उपभोक्ता
