Nainital News : संदिग्ध परिस्थितियों में लगी मेडिकल स्टोर में आग, लाखों का सामान जलकर राख
भवाली/नैनीताल, अमृत विचार। नगर में शनिवार देर रात एक मेडिकल स्टोर में अचानक आग लग गई, जिससे दुकान में रखी दवा और अन्य सामान जल गया।
रामगढ़ रोड स्थित संजू मेडिकोज में शनिवार देर रात अचानक आग लगी। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस और मेडिकल स्टोर के मालिक को इसकी सूचना दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम और पास पड़ोस के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
मेडिकल स्टोर के मालिक विजय कुमार ने बताया कि रोजाना की तरह शाम को स्टोर बंद कर चले गए थे, लेकिन कुछ समय बाद उनको आग लगने की सूचना मिली। आग लगने से लाखों की दवा और अन्य सामान जल कर राख हो गया, वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Sitarganj News : चोरी की 10 बाइकें बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार, एसपी क्राइम ने किया खुलासा
