सचिन पायलट की जनसंघर्ष पदयात्रा का सोमवार को होगा समापन
जयपुर। राजस्थान में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की भ्रष्टाचार के खिलाफ अजमेर से जयपुर तक की जनसंघर्ष पद यात्रा के चौथे दिन भी जनसैलाब उमड़ पड़ा। जनसंघर्ष पद यात्रा रविवार शाम जयपुर के पास महापुरा पहुंच गई। यात्रा पांचवें दिन सोमवार को भाकरोटा पहुंचेगी जहां पूर्वाह्न ग्यारह बजे श्री पायलट की सभा होगी और यात्रा समाप्त हो जायेगी।
ये भी पढ़ें - कर्नाटक के विधायकों की राय लेंगे पर्यवेक्षक, CM के चयन पर आलाकमान करेगा फैसला: मल्लिकार्जुन खरगे
इससे पहले श्री पायलट ने कहा कि यह यात्रा गत 11 मई को अजमेर से शुरू हुई और इन चार दिनों में इसे लोगों का अपार समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि यात्रा में युवा, महिला, बुज़ुर्ग, दिव्यांग सहित समाज के हर वर्ग और समुदाय के लोगों ने भाग लिया। उन्होंने इस यात्रा को किसी के विरोध में नहीं बताते हुए कहा कि यह यात्रा भ्रष्टाचार के विरुद्ध एवं नौजवानों के भविष्य संरक्षण के लिए है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यात्रा का सोमवार को भाकरोटा में एक सभा के साथ समापन होगा, जिसमें बढ़चढकर अपनी भागीदारी निभाकर इस यात्रा को सफल बनाये। इससे पूर्व यात्रा चौथे दिन दहमीकलां में पहले पड़ाव के बाद आगे बढ़ी और महापुरा पहुंची जहां रात्रि विश्राम होगा।
ये भी पढ़ें - तमिलनाडु: जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत
