Rudrapur News : सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर कांग्रेसियों ने फूंका मेयर का पुतला
रुद्रपुर, अमृत विचार। आवास विकास की सड़कों की जर्जर स्थिति पर कांग्रेसियों में आक्रोश है। नाराज कांग्रेसियों ने सोमवार को मेयर रामपाल सिंह के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन कर आक्रोश जताया। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही जर्जर सड़कों का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
कांग्रेसियों का कहना था आवास विकास स्थित शिव मंदिर के समीप मुख्य मार्ग सहित कई मुख्य मार्गों की स्थिति जर्जर हो चुकी है। शिव मंदिर के पीछे वाला मार्ग कई माह से अधूरा पड़ा है। जिससे राहगीर चोटिल हो रहे हैं। इसके अलावा पार्कों की हालत भी जर्जर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar News : खड़िया खनन पर लगे रोक, मंदिर समिति ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कूड़ा कलेक्शन वाहन इलाके में कभी कभार नजर आते हैं। ऐसे में वीआईपी इलाका होने के बाद भी स्थानीय लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, जबकि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। इसके अलावा महत्वपूर्ण पदों पर भाजपा के जनप्रतिनिधि विराजमान हैं। इसके बाद भी रिहायशी इलाकों के अलावा मलिन बस्तियों का विकास थम गया है।
वहीं, भाजपा विकास के झूठे दावे कर लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही सड़कों एवं मूलभूत व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।
इस अवसर पर गोपाल भसीन, सुनील आर्य, इदरीश गौला, सतीश राजपूत, नितिन रस्तोगी, जॉनी कौशिक, अशोक चोपड़ा, रविंद्र कुमार, इमरान खान, सरोज रानी, आकाश रस्तोगी, विक्रम सिंह, अनिल साहनी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Tanakpur News : वीरांगना हत्याकांड का खुलासा न होने से ग्रामीणों में नाराजगी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
