Nainital News : मल्लीताल अंडा मार्केट पार्किंग में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

नैनीताल, अमृत विचार। मल्लीताल अंडा मार्केट पार्किंग के समीप सोमवार देर रात दो गुटों के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट हो गई। मारपीट बढ़ी तो क्षेत्र में हंगामा हो गया। जब लोग लहूलुहान होने लगे तो लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। 

सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करने की कोशिश की लेकिन मारपीट बंद नहीं हो पाई। इस पर एसआई दीपक बिष्ट अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तो मारपीट करने वाले गुटों में भगदड़ मच गई। लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया। 

सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। कोतवाली पुलिस को मामले में शामिल लोगों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- चम्पावत के लोहाघाट के एबट माउंट में एस्ट्रो वीक की हुई शुरुआत, प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

संबंधित समाचार