हल्द्वानी: फेसबुक पर अपलोड किया नाबालिग का पोर्न वीडियो, केस दर्ज
हल्द्वानी के रहने वाले आरोपी के खिलाफ चाइल्ड प्रोनोग्राफी में दर्ज हुई रिपोर्ट
नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल की जांच में हुआ खुलासा, तेज हुई आरोपी पर जांच
हल्द्वानी, अमृत विचार। फेसबुक पर नाबालिग के साथ बनाया गया पोर्न वीडियो अपलोड करना एक युवक को भारी पड़ गया। नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल की जांच में इस बात को खुलासा तो आनन-फानन में हल्द्वानी के रहने वाले इस व्यक्ति के खिलाफ चाइल्ड प्रोनोग्राफी के तहत केस दर्ज कर लिया गया।
कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि 2 मई को फेसबुक में अश्लील वीडियो अपलोड हुआ था। जिसमें एक नाबालिग के साथ पोर्न वीडियो बनाया था। नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल की जांच में सामने आया कि यह वीडियो उत्तराखंड से अपलोड किया गया है।
एसटीएफ देहरादून के एसएसपी ने पूरे प्रकरण की जांच की तो पता चला कि वीडियो हल्द्वानी के अशोक बिहार तीनपानी तल्ली हल्द्वानी निवासी दिव्यांक उपाध्याय ने फेसबुक पर डाला है। साक्ष्य मिलने के बाद एसएसपी ने हल्द्वानी पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। कोतवाल ने बताया कि आरोपित पर प्राथमिकी कर ली है।
