बहराइच: ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में आरक्षण की अनदेखी पर जताई नाराजगी, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

बहराइच: ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में आरक्षण की अनदेखी पर जताई नाराजगी, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

बहराइच, अमृत विचार। जिले के कलेक्ट्रेट में गुरुवार भीम आर्मी की मंडलीय टीम और प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद के पदाधिकारियों ने आरक्षण को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी का कहना है कि ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में आरक्षण की अनदेखी पर सभी नाराज दिखे। बहराइच में बृहस्पतिवार को प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद व भीम आर्मी की मंडली टीम द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।

जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र को ज्ञापन सौंप कर सभी ने उत्तर प्रदेश में होने वाली ग्राम विकास अधिकारियों की भर्ती में आरक्षण की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार राज ने कहा कि ओबीसी पूरे भारत में लगभग 52% है और हर जगह ओबीसी को ही दबाने का कार्य किया जा रहा है। चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो या अन्य रोजगार के मामले अभी हाल में ग्राम पंचायत अधिकारी की भर्ती विज्ञप्ति उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से निकाली गई है। 

जिसमें सामान्य 849, ई.डब्लू.एस 117 ओबीसी 139 एससी 356 एसटी को 7 सीटें आवंटित किया गया है जो कुल 1468 पद हैं अगर संवैधानिक हिसाब से कुल पद 1468 के 27% ने 396 सीटें ओबीसी को मिलना चाहिए लेकिन केवल 139 सीटें आवंटित हुई है उनका कहना है कि इस प्रकार ओबीसी के साथ धोखा करके आरक्षण घोटाला खत्म किया जा रहा है उन्होंने मांग की आरक्षण खत्म करके 1468 के 27 प्रतिशत सीट आवंटन करने की मांग की। 

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अजय कुमार मौर्य, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी मनीष मौर्य मधुर, मंडल प्रभारी लोकेश कुमार मौर्य, मंडल संयोजक सन्तोष राज गुरू, जिला सलाहकार जीवन लाल मौर्य, जिला संगठन मंत्री दिलीप कुमार मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष विशेश्वरगंज कृष्ण कुमार मौर्य, रामकुमार मौर्य, रविंद्र मौर्य 'टिंकू' , बैजनाथ सेन राजू गौतम, रामू आर्य, राजेश, तहसील सदर अध्यक्ष शिव कुमार मौर्य, राम धीरज, रामचंद्र भास्कर, महसी ब्लॉक अध्यक्ष मनीष मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: रामपथ निर्माण की कार्यदायी संस्था पर फूटा विधायक और महापौर का गुस्सा, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार