बरेली: ढूंढते रह गए यात्री...रेलवे ने बताया प्लेटफार्म पर खड़ी है ट्रेन

बरेली: ढूंढते रह गए यात्री...रेलवे ने बताया प्लेटफार्म पर खड़ी है ट्रेन

बरेली, अमृत विचार। स्टेशन पर ट्रेन ही नहीं आए और उसके प्लेटफार्म पर खड़े होने की उद्घोषणा हो जाए तो यात्री ट्रेन ढूंढते ही रह जाएंगे। गुरुवार को बरेली जंक्शन पर कुछ ऐसा ही हुआ। ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची नहीं थी इस बीच हुए एलाउंस से यात्री चौंक गए। कुछ देर के लिए तो यात्रियों में भी खलबली मच गई। हालांकि बाद में उन्हें गड़बड़ी का एहसास हुआ तो जान में जान आई।

पूरा मामला जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक का दोपहर करीब 3:30 बजे का बताया जा रहा है। काफी संख्या में यात्री डाउन लाइन की राजधानी एक्सप्रेस के इंतजार में लिए खड़े थे। तभी उनके कानों में आवाज गूंजने लगी कि गाड़ी संख्या 20506 नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी है। कुछ यात्री जो वेटिंग हॉल में इंतजार कर रहे थे उद्घोषणा सुनकर बाहर आ गए। इधर-उधर देखा तो प्लेटफार्म पर ट्रेन नहीं थी। हालांकि इसके करीब 10 मिनट बाद ट्रेन बरेली जंक्शन पर पहुंची। पूरे मामले में स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि फिलहाल उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। ऐसा किस कारण से हुआ इसको देखना पड़ेगा।

ये भी पढे़ं- बरेली: इंदिरानगर में नलकूप पर गिरा पेड़, 10 हजार घरों में नहीं पहुंचा पानी