लखनऊ : कृष्णा नगर में दो मैरिज लाॅन को किया गया ध्वस्त

लखनऊ : कृष्णा नगर में दो मैरिज लाॅन को किया गया ध्वस्त

अमृत विचार, लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शहर में संचालित हो रहे दो मैरिज लॉन को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिए। जो नियम विरुद्ध निर्माण करने के साथ संचालित किया जा रहा था।

गुरुवार को जोन-3 के जोनल अधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर कृष्णा नगर क्षेत्र में अभियान चलाया गया। सहायक अभियंता वाईपी सिंह, अवर अभियंता भरत पांडेय व जगदीश सिंह प्राधिकरण व स्थानीय पुलिस बल के साथ पहुंचे। अरुण ने बताया कि कपिल हसवानी द्वारा पांच हजार वर्ग फिट में एसएफ जनवासा नाम से मैरिज लाॅन संचालित किया जा रहा था। जो बिना मानचित्र के बनाया गया था। जिसे ध्वस्त करने का 13 मई को आदेश पारित हुआ था। जिसका पालन कर टीम ने बुलडोजर से लॉन को ध्वस्त कर दिया।

इसी क्षेत्र में इन्द्रलोक कालोनी में यातायात पार्क रोड पर हंसराज द्वारा पांच वर्गफिट क्षेत्रफल में पीएम लाॅन नाम से मैरिज लाॅन संचालित किया जा रहा था। इसका भी मानचित्र स्वीकृत न होने पर बाउंड्रीवाॅल, बुकिंग ऑफिस, कमरों, जेनसेट रूम आदि ध्वस्त निर्माण ध्वस्त कर दिया। वहीं जोन-2 में जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी के निर्देश पर पीजीआई थाना क्षेत्र के नगराम रोड पर मोहिउद्दीनपुर गांव में दूसरे दिन भी कार्रवाई की गई। यहां 55 बीघा में बिना मानचित्र के विकसित किया गया कॉलाेनी का निर्माण तोड़ा गया।

ये भी पढ़ें - संविधान बना है तो निरस्त भी हो सकता है : निश्चलानंद सरस्वती

ताजा समाचार

खूब भा रहा पीलीभीत टाइगर रिजर्व, टूटा पिछले पर्यटन सत्रों का रिकॉर्ड...
Farrukhabad: किसान की हत्या में छह हिरासत में...युवती की फोटो मोबाइल के स्टेट्स पर लगाने को लेकर विवाद की बात आई सामने
मुरादाबाद : स्टेटस सिंबल बन गया सोशल मीडिया, हर गतिविधि कर रहे शेयर...साइबर ठगों की इन देशों से आ रही हैं कॉल, जानें कंट्री कोड
पीलीभीत: अवैध खनन छिपाने को कर दी थी जुताई, नायब तहसीलदार पर हमले के बाद सख्ती, खेत स्वामी पर भी होगी कार्रवाई
अमेठी: कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में की गई तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
50 रुपये में मिलेगा आपको PVC आधार कार्ड, ऐसे करना होगा अप्लाई, इमरजेंसी में आएगा बड़ा काम