खटीमा: नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप 

खटीमा: नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप 

खटीमा, अमृत विचार। नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में तीन लोगों के अपहरण व जानमाल की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

कोतवाली पुलिस के अनुसार सीमांत क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 12 मई को उसकी नाबालिक पुत्री अचानक घर से गायब हो गई। खोजबीन करने पर पता चला कि दूसरे समुदाय का एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया।

जिसके बाद जब वह आरोपी युवक के घर जाकर अपनी पुत्री के बारे में पूछताछ की तो युवक ने बताया कि उसने उनकी पुत्री से निकाह कर लिया है। आरोप लगाया कि युवक और उसके माता-पिता ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी व उसके माता-पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच उप निरीक्षक रूबी मौर्य को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: काशीपुर: सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने-पिलाने पर 62 लोगों का चालान
 

Post Comment

Comment List