बीएसएफ ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

जालंधर (पंजाब)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने तीन पाकिस्तानी ड्रोन का पता लगाया और तीन अलग-अलग घटनाओं में उनमें से दो को अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे पंजाब में मार गिराया। बीएसएफ प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार रात इन तीनों ड्रोन का पता लगाया गया।

उन्होंने बताया कि पहला ड्रोन डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके अमृतसर जिले के धारीवाल गांव से बरामद हुआ। प्रवक्ता के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने शुक्रवार रात करीब नौ बजे गोलीबारी कर इस मानवरहित वायु यान (यूएवी) को मार गिराया। उन्होंने बताया कि दूसरा ड्रोन जिले के रतन खुर्द गांव से बरामद किया गया, जब जवानों ने रात करीब साढ़े नौ बजे गोलीबारी की।

प्रवक्ता के अनुसार, इस ड्रोन से दो पैकेट संलग्न किये हुए थे, जिनमें से 2.6 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात तीसरे ड्रोन को भी रोका गया, लेकिन उसे बरामद नहीं किया जा सका, क्योंकि यह पाकिस्तानी सीमा में गिरा। प्रवक्ता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि लोग पाकिस्तानी सीमा के अंदर इस तीसरे ड्रोन को एकत्र कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : केंद्र का अध्यादेश ‘असंवैधानिक’ है, उच्चतम न्यायालय में इसे चुनौती देंगे: केजरीवाल 

संबंधित समाचार