IPL 2023: केकेआर को हराकर लखनऊ सुपरजायंट्स ने पक्का किया प्लेऑफ का टिकट
कोलकाता। लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शनिवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को एक रन से शिकस्त देकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने 33 गेंद में 67 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुआ। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई और यश ढुल ने दो-दो विकेट लिये।
ये भी पढे़ं- खिलाड़ियों पर भरोसा रखते हैं और उन्हें आत्मविश्वास देते हैं: MS Dhoni
