कमलनाथ ने प्रधान आरक्षक के निलंबन को वापस लेने का किया आग्रह  

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य सरकार से मुरैना में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक के निलंबन को तत्काल वापस लेने का अनुरोध किया है।कमलनाथ ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा ‘मुरैना में पदस्थ आदिवासी प्रधान आरक्षक विक्रम अछालिया को केवल इसलिये निलंबित कर दिया गया क्योंकि वो शाम की गणना में नहीं पहुँच सके।

यह कृत्य शिवराज सरकार की आदिवासियों के प्रति नफ़रत, ईर्ष्या, अमानवीयता और असंवेदनशीलता को दर्शाता है। शिवराज जी, आपसे आग्रह है कि तत्काल इस द्वेष पूर्ण कार्यवाही पर रोक लगाते हुये प्रधान आरक्षक विक्रम अछालिया का निलंबन वापस करें और आदिवासी समाज से खेद व्यक्त करें।’ 

ये भी पढ़ें - फिरोजपुर में इथेनॉल संयंत्र के आसपास का पानी पीने लायक नहीं : CPCB रिपोर्ट में खुलासा

संबंधित समाचार