Haridwar News : ट्रक में जा घुसी कार, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हरिद्वार, अमृत विचार। रविवार देर रात बहादराबाद थाना क्षेत्र में हरियाणा से हरिद्वार आ रही कार ट्रक में घुसने से कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घायलों में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस के अनुसार, घटना रविवार की देर रात की है, जब हरियाणा के रेवाड़ी से विनय कुमार, हेमंत यादव, रोहित और दीपक कार से हरिद्वार आ रहे थे। बदराबाद थाना क्षेत्र में पहुंचते ही रघुनाथ मॉल के समीप कार ट्रक के अंदर जा घुसी। जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस अस्पताल भिजवाया जहां हेमंत को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि घायलों का उपचार चल रहा है।