भारत में Xiaomi का नया बजट फोन रेडमी 9 लॉन्च, कीमत 8,999 रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने गुरुवार को भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन रेडमी 9 लॉन्च किया। भारत में इस नए स्मार्टफोन के 4जीबी-64जीबी वेरिएंट की कीमत 8999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा कम्पनी ने 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट वाला एक और मॉडल लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 9999 …

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने गुरुवार को भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन रेडमी 9 लॉन्च किया। भारत में इस नए स्मार्टफोन के 4जीबी-64जीबी वेरिएंट की कीमत 8999 रुपये रखी गई है।

इसके अलावा कम्पनी ने 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट वाला एक और मॉडल लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 9999 रुपये रखी गई है।

कम्पनी ने एक बयान में कहा है कि ये स्मार्टफोन तीन रंगों-कार्बन ब्लैक, स्पोर्टी ऑरेंज और स्काई ब्ल्यू में उपलब्ध होंगे। इनकी बिक्री 31 अगस्त से शुरू होगी। रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक टेकनोलॉजी से लैस इस फोन में 6.35 इंच आईपीएल एचडीप्लस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

इस डिवाइस में मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर लगा है, जो कि एक ऑक्टाकोर गेमिंग चिपसेट है। फोन 5000एमएएच बैटरी के साथ आएगा और साथ ही साथ य ह एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयू12 पर संचापित होगा।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Photos: गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था