WTC Final 2023 : भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए Josh Hazlewood 'फिट और उपलब्ध', IPL मैच के दौरान लगी थी चोट 

WTC Final 2023 : भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए Josh Hazlewood 'फिट और उपलब्ध', IPL मैच के दौरान लगी थी चोट 

मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को बताया कि अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल और चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के लिए ‘फिट और उपलब्ध’ हैं। डब्ल्यूटीसी का फाइनल सात से 11 जून तक लंदन के ओवल में होगा। टीम इसके बाद 16 जून से 31 जुलाई तक पांच मैचों की एशेज श्रृंखला खेलेगी।

जोश हेजलवुड इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का प्रतिनिधित्व करते हुए दो सप्ताह पहले मामूली तौर पर चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट गये थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि कहा कि 32 साल का यह गेंदबाज इंग्लैंड जाने के लिए फिट है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जोश हेजलवुड ने अपने हालिया आईपीएल मैच के पूरा होने के बाद मामूली दर्द का अनुभव किया था। वह पिछले सप्ताहांत स्वदेश लौट आये थे। उन्होंने कहा, ‘‘एक संक्षिप्त और एहतियाती आराम के बाद हेजलवुड ने पिछले सप्ताह गेंदबाजी अभ्यास की शुरुआत की है। डब्ल्यूटीसी और एशेज के मद्देनजर हम धीरे-धीरे उनकी गेंदबाजी कार्यभार को बढ़ाते रहेंगे। हेजलवुड को डब्ल्यूटीसी और एशेज श्रृंखला के लिए फिट और उपलब्ध माना जाये।’’ इस तेज गेंदबाज की जांच में पता चला कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। उन्होंने नौ मई को आईपीएल में सत्र का अपना पहला मैच खेला था। उन्होंने इस दौरान तीन मैचों में नौ ओवर गेंदबाजी की। 

ये भी पढ़ें : आईसीसी ने अंपायर जतिन कश्यप पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, 14 दिनों में मांगा जवाब

 

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक