रामनगर: सिंचाई खण्ड परिसर में गरजे ग्रामीण, अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न का आरोप

रामनगर: सिंचाई खण्ड परिसर में गरजे ग्रामीण, अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न का आरोप

रामनगर, अमृत विचार। सिंचाई नहरो के किनारे सालो से बसे लोगो को हटाने का नोटिस सिचाई विभाग द्वारा थमाए जाने का विरोध लगातार जारी है। इसके विरोध में  जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में सेकडो ग्रामीण सिंचाई खण्ड  कार्यालय  जा धमके।

गुस्साए लोगों ने  नारे बाजी कर करते हुए धरना दिया। वक्ताओं का कहना था सरकार गरीबो को जड़ से समाप्त करना चाहती है। इस तुगलकी फरमान को बर्दाश्त नही किया जाएगा । ग्रामीणों ने दो टूक कहा कि  दिए गए नोटिस को तत्काल वापस लेने तथा सभी को मालिकाना हक दे। अन्यथा आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

इस दौरान  ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख  संजय नेगी, हिम्मतपुर ब्लॉक के पूर्व ग्राम प्रधान राहुल डंगवाल, सुमित लोहनी, तनुज दुर्गापाल, मोहम्मद उस्मान,प्रभात ध्यानी, शिशुपाल सिंह, रावत ममता, नीमा, बसंती देवी, करण सिंह, मोहम्मद नाजिम, चंदन सिंह, लक्ष्मण सिंह, पूजा, आबिद हुसैन, सभासद संजय रावत , सभासद मुजाहिद , सभासद उस्मान ग्राम प्रधान सुरेंद्र बिष्ट , ग्राम प्रधान नवीन सती , पूर्व सभासद शीलपेन्द्र बंसल , शिशुपाल रावत , राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी , विकास कुमार , मनमोहन अग्रवाल समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे

ताजा समाचार