दो हजार के नोट बदलने के लिए बैंक गया कृषक, ठगी का हुआ शिकार, जानें कैसे?
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो हजार के नोट बदलने के लिए बैंक गया एक कृषक के साथ ठगी का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि रायगढ़ शहर के भगवानपुर वार्ड निवासी कृषक पालूराम पटेल वह दो-दो हजार के कई नोट लेकर कल बैंक में जमा काउंटर के सामने लाइन में खड़ा था। तभी पीछे खड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने दो हजार नोट को तत्काल बदली करने का हवाला दिया। इसके झांसे में कृषक पालूराम आ गया और अज्ञात व्यक्ति को रुपए दे दिया। इसके बाद वह बैंक के बाहर खड़ा आटो में बैठकर फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ शराब 'घोटाला': ED ने की 121 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क
