Australia के विद्यालय में गोलीबारी को लेकर किशोर गिरफ्तार

Australia के विद्यालय में गोलीबारी को लेकर किशोर गिरफ्तार

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी राज्य में बसा एक शहर टू रॉक्स के एक माध्यमिक विद्यालय पार्किंग में गोली चलाने के अपराध में एक किशोर (15) को गिरफ्तार किया गया है। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया पुलिस बल ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस बल ने कहा कि अधिकारियों को बुधवार को ब्रेकवाटर ड्राइव पर विद्यालय बुलाया गया था, उसी दौरान, एक अज्ञात किशोर अपनी कार से आया और उसने पार्किंग में गोलीबारी शुरू कर दी।

 उन्होंने बताया कि तत्काल सूचना मिलने पर उनकी टीम मौके पर पहुंची और किशोर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आयुक्त कर्नल ब्लैंच ने संवाददाताओं को बताया कि इस घटना से कोई आहत नहीं हुआ है। कर्नल ब्लैंच ने कहा, " जब मुझे पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में एक किशोर द्वारा गोलाबारी चलने की सूचना मिली, तो मैं हैरान रह गया कि यहां ऐसा हुआ।" 

उन्होंने बताया कि किशोर पर आरोप है कि उसने तीन गोलियां चलाई हैं। जिनमें से एक गोली विद्यालय की इमारत में लगी। कर्नल ब्लैंच ने कहा कि किशोर उस विद्यालय का पूर्व छात्र है। इस घटना के बाद उसके पास से दो राइफलें जब्त कर ली हैं, जो उसके घर के लिए लाइसेंसी थीं। फिलहाल, किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले की आगे जांच शुरू कर दी गयी है।

ये भी पढ़ें:- पश्चिम का विकल्प बनने की योजना के तहत किस तरह चीन मध्य एशिया में बढ़ा रहा अपना प्रभाव

ताजा समाचार

गोंडा: निर्वाचन ड्यूटी में गया गोंडा का होमगार्ड बिजनौर में लापता, पुलिस ने शुरू की जांच
मुरादाबाद: सीएम योगी पहुंचे मुरादाबाद...कुंवर सर्वेश सिंह को दी श्रद्धांजली, परिवार से जताया शोक
बाराबंकी: शादी कराने के नाम पर शख्स से हड़पना चाहते थे मोटी रकम, बात नहीं बनी तो मारकर नदी में फेंका
पीलीभीत: पीवी मलेरिया और डेंगू का मिला एक-एक मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
मुरादाबाद: तेंदुए की दस्तक से गांव में दहशत, खेतों में भागता दिखा तेंदुआ, वन विभाग का रेस्क्यू जारी
बहराइच: नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा उम्मीदवार बोले- जरवलरोड को बहराइच रेल लाइन जोड़ना उनकी प्राथमिकता