हल्द्वानी: कागज पर हस्ताक्षर के बाद ससुरालियों ने आजाद की बेटी

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

लड़की के पिता ने ससुरालियों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

बोले, बेटी को लेने गए तो गांव ने घेरा, मजबूरी में किए हस्ताक्षर

हल्द्वानी, अमृत विचार।  ससुरालियों के बीच फंसी बेटी को लेने गए पिता को गांव वालों ने घेर लिया। लड़की को बुरी तरह पीटा जा रहा था और जब उन्होंने एक कागज पर हस्ताक्षर किए, तब बेटी को आजाद किया गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

पुलिस को दी तहरीर में लड़की के पिता ने कहा, इसी वर्ष फरवरी में उसने अपनी बेटी की शादी बरेली के रहने वाले युवक से की थी, लेकिन दहेज के लिए दामाद और ससुरालियों ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। ससुराली दो लाख रुपए की और मांग कर रहे थे।

जब लड़की ने पिता की गरीबी का हवाला दिया तो उसे बुरी तरह पीटा। लड़की ने पूरा वाक्या पिता को बताया और जब वह मौके पर पहुंचे तो लड़की बेहोश पड़ी थी। बेहोशी की वजह पूछने पर लड़की को पीटा और  हमे चारो तरफ से गांव वालो ने घेर लिया। उन्होंने लड़की को आजाद करने के एवज में एक कागज पर हस्ताक्षर कराए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।