अयोध्या : नहीं लौटा कारोबारी, गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । चार दिन बीतने के बावजूद नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी लापता कारोबारी न तो वापस लौटा और न ही कोई सुराग मिल पाया है। पत्नी की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर कारोबारी की तलाश शुरू कर दी है।

बताया गया कि शहर में कई दशकों से आहूजा कंपनी का फ्रेंचाइजी लेकर कारोबार करने वाले गुरुनानकपुरा मोहल्ला निवासी रनवीर सिंह के बेटे 35 वर्षीय गुरमीत सिंह 21 मई की शाम 7 बजे अपने घर से निकले थे, लेकिन फिर लौटकर वापस नहीं आये और उनका मोबाईल भी स्विच आफ बता रहा है। वह रीडगंज तिराहे से आगे आहूजा का शोरूम और गोदाम चलाते थे।

चर्चा है कि किसी बात को लेकर उनकी अपनी पत्नी से नोंक-झोंक हुई थी। नगर कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना में मनप्रीत कौर का कहना है कि 21 मई की शाम घर से निकले उनके पति गुरमीत सिंह की हर तरफ तलाश की, लेकिन उनका मोबाईल बंद है और कोई सुराक नहीं मिल रहा है। नगर कोतवाल अश्वनी पांडेय का कहना है कि प्रकरण में गुमशुदगी दर्ज की गई है। लापता कारोबारी की तलाश के लिए गश्त जारी कर तलाश कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : राशन की दुकान पर कपड़े, दूध, घी समेत 35 तरह के सामान मिलेंगे, योगी सरकार ने जारी की अधिसूचना

संबंधित समाचार