बहारइच: बिजली चोरी की जांच करने पहुंचे विद्युत कर्मियों से लोगों ने की मारपीट, जेई का मोबाइल भी तोड़ा, देखें Video

उपखंड अधिकारी का पकड़ लिया कालर, युवती समेत तीन पर केस

बहारइच: बिजली चोरी की जांच करने पहुंचे विद्युत कर्मियों से लोगों ने की मारपीट, जेई का मोबाइल भी तोड़ा, देखें Video

बहराइच, अमृत विचार। जिले के फखरपुर कस्बे में बिजली चोरी की जांच करने गए संविदा कर्मियों से लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। वीडियो बनाने से नाराज दबंगों ने अवर अभियंता का मोबाइल तोड़ दिया। उपखंड अधिकारी का कालर पकड़ कर मारने का प्रयास किया। अवर अभियंता के तहरीर पर युवती समेत तीन लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में बिजली चोरी की सूचना अधिकारियों को मिल रही थी। इस पर शुक्रवार शाम को उपखंड अधिकारी सुनील कुमार दुबे, अवर अभियंता विजय तिवारी, संविदा कर्मी विजय गौतम और सतीश मौर्या की टीम कस्बे में जांच के लिए पहुंची। अवर अभियंता विजय तिवारी ने बताया कि फखरपुर कस्बा निवासी आमिर बेग के यहां सभी बिजली चोरी की जांच करने के लिए पहुंचे।

इस पर परिवार के लोग उग्र हो गए, दबंगों ने संविदा कर्मी विजय गौतम और सतीश मौर्या की पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो बना रहे अवर अभियंता विजय तिवारी के हाथ से मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। बेच बढ़ाओ करने पहुंचे उपखंड अधिकारी सुनील कुमार दुबे के कलर को पकड़ सभी ने पीटने का प्रयास किया। तभी अवर अभियंता ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर मौके पर पखरपुर की पुलिस पहुंच गई। अवर अभियंता ने आमिर बैग जीतन बेग और जुनैदा बेगम के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि तीनों के विरुद्ध मारपीट करने, धमकी देने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: तेज आंधी के साथ शुरू हुई रिमझिम बारिश, गर्मी से जिले वासियों को मिली निजात

Post Comment

Comment List