Breaking Haldwani : पत्रकार के मेडिकल स्टोर पर छापा, पत्रकार फरार, इंजेक्शन खरीदने वाला गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नशीले इंजेक्शन बेचने के मामले में बनभूलपुरा पुलिस ने एक पत्रकार के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। फिलहाल, पत्रकार मौके से फरार हो गया है। वहीं, पुलिस ने मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन खरीदने वाले ग्राहक को गिरफ्तार कर लिया है। 

पर्वतीय मोहल्ला बरेली रोड निवासी पंकज वार्ष्णेय की इंद्रानगर नूरी मस्जिद के पास मेडिकल स्टोर है। पंकज पेशे से पत्रकार भी हैं। पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम काठगोदाम निवासी मोहम्मद इकरार को गिरफ्तार किया गया। इकरार से पुलिस ने 7 नशीले इंजेक्शन बरामद किए। इकरार ने बताया कि वह उक्त इंजेक्शन हिमांशु की दुकान से खरीद कर लाया है। निशानदेही पर पुलिस ने हिमांशु की दुकान पर छापेमारी की, लेकिन वो मौके से फरार हो गया। 

पुलिस ने आरोपी इकरार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जबकि कथित पत्रकार को भी आरोपी बनाया गया है। इकरार के मुताबिक, मेडिकल स्टोर से वो नशे की किट 250 रुपये में खरीदता था। पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है।

संबंधित समाचार