स्वांत्र्यवीर सावरकर के किरदार के लिये रणदीप हुड्डा ने घटाया 26 किलो वजन, 4 महीने तक किया 1 ग्लास दूध और खजूर का सेवन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ में वीर सावरकर के किरदार के लिये 26 किलो वजन घटाया है। रणदीप हुड्डा इन दिनों स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर पर आधारित फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' को लेकर चर्चा में हैं। 

https://www.instagram.com/p/CsyHpNVg17E/

इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है।इस फिल्म में रणदीप हुड्डा अभिनय के साथ ही निर्देशन भी कर रहे हैं। फिल्म निर्माता आनंद पंडित ने बताया है कि फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ के लिए रणदीप ने 26 किलो वजय घटाया है।

आनंद पंडित ने बताया कि रणदीप पूरी तरह अपने किरदार में डूब गए हैं। इस रोल के बारे में उन्होंने पहले ही कहा था वह अपने रोल को परफेक्ट बनाने के लिए किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। जब तक शूटिंग खत्म नहीं हुई, तब तक वह पूरे दिन सिर्फ एक ग्लास दूध और एक खजूर खाते थे। पूरे चार महीने जब तक शूटिंग खत्म हुई उनका यही रुटीन रहा। रोल को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने अपने बाल भी मुंडवा लिए थे। 

ये भी पढ़ें:- पेरू में ‘अल नीनो’ के मद्देनजर 131 जिलों में आपातकाल की घोषणा

संबंधित समाचार