दुनिया की सबसे ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म बनी 2018, 10 दिनों के अंदर कमाए 100 करोड़

दुनिया की सबसे ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म बनी 2018, 10 दिनों के अंदर कमाए 100 करोड़

मुंबई। मलयालम फिल्म '2018' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म निर्माता जूड एंथनी जोसेफ की मलयालम थ्रिलर फिल्म '2018' 05 मई को रिलीज की गयी थी। इस फिल्म को 26 मई को हिंदी, तमिल और तेलुगु षाओं में रिलीज किया गया। इस फिल्म ने रिलीज होने के केवल 10 दिनों के अंदर दुनिया भर में 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। 

फिल्म 2018 ने वर्ल्डवाइड 160 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसके साथ ही फिल्म 2018 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है। फिल्म 2018 , वर्ष 2018 में आई विनाशकारी केरल बाढ़ की कहानी बताती है, जब सभी क्षेत्रों के लोग आपदा से बचने के लिए एक साथ आए थे। यह फिल्म प्रभावी रूप से इस संदेश को आगे ले जाती है कि मानवता विपरीत परिस्थितियों पर जीत हासिल कर सकती है।

इस फिल्म में बाढ़ से जुड़ी कई ऐसी वास्तविक घटनाओं के बारे में दिखाया गया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। '2018' का निर्माण वेणु कुन्नप्पिली, सी. के. पद्म कुमार और एंटो जोसेफ ने संयुक्त रूप से किया है और काव्या फिल्म कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है, जबकि हिंदी वर्जन को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स के माध्यम से जारी किया गया था।

ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी ने डेटा को बताया 'नया सोना', बोले- सुरक्षा के लिए उचित नियमों की जरूरत