छत्तीसगढ़: एक इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक लाख रुपए के एक इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सुकमा जिले के पुलिस ​अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों के सामने सीएनएम कमांडर वेट्टी राजा और मिलिशिया सदस्य रवा सोमा ने आत्मसमर्पण कर दिया है। 

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली राजा के सर पर एक लाख रुपए का इनाम है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने पूना नर्कोम अभियान (नई सुबह, नई शुरुआत) से प्रभावित होकर तथा माओवादी नेताओं के भेदभावपूर्ण व्यवहार से तंग आकर हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों पर जिले में कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले ​नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता प्रदान की जाएगी। 

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़: मोबाइल फोन के लिए पानी की बर्बादी, तीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज